मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- खेत में कार्य कर रहे किसान के साथ मारपीट की गयी। गंभीर हालत मे घायल को अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी रमेशचंद ने तहरीर देकर बताया की बीते शनिवार की शाम उसका पुत्र पुनित खेत मे कार्य कर रहा था तभी गांव निवासी तीन व्यक्ति वहां आये और गाली गलौज करने लगे। पुनित ने इसका विरोध किया। तभी आरोपियों ने फावडे व लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिसमे पुनित के हाथ व आंख सहित शरीर पर गंभीर चोटे आयी।मरणासन्न अवस्था मे आरोपी पुनित को खेत मे छोड़ कर फरार हो गये। पिता रमेशचंद ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने आरोपी मदन, महिपाल व रोबिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...