शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- कलान। थाना क्षेत्र के गांव दारानगर अरथरी निवासी मीना देवी ने देवरों पर खेत में हिस्सा न देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके पति जयप्रकाश सबसे बड़े भाई हैं, लेकिन बाकी पांच देवर खेत में हिस्सेदारी नहीं दे रहे। आरोप है कि देवरों ने छह बीघा खेत 60 हजार रुपये में गिरवीं रख दिया और परिवार को कोई लाभ नहीं दिया। जब पति जयप्रकाश, मीना और उनका पुत्र विशाल खेत में हिस्सा मांगने पहुंचे, तो देवरों ने लाठी-डंडों से हमला कर तीनों को घायल कर दिया। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...