बदायूं, नवम्बर 22 -- उघैती। क्षेत्र में खेत पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पर जानलेवा वार, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और पुराने मुकदमे वापस लेने के दबाव में धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना चार नवंबर की शाम थाना क्षेत्र के गांव वरवारा में हुई है। यहां के रहने वाले ओकेश पुत्र ओमपाल ने बताया कि जब वह खेत पर मौजूद तो अचानक हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गए। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया है। आरोप लगाया कि गांव के जितेन्द्र उर्फ जीतू, ईशू उर्फ अमन पुत्रगण संतोष और प्रमोद पुत्र महेंद्र खेत पर आए और पुराने मुकदमों की रंजिश में उसे लाठी-डंडों और हंसिए से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ...