सहारनपुर, सितम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के गांव डूभर किशनपुर में खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे रहा किसान बेहोश होकर गिर गया। किसान को परिजन चिकित्सक के यहां लेकर जा रहे थे। उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। गांव डूभर किशनपुर निवासी 60 वर्षीय किसान पदम सिंह दोपहर के समय धान के खेत में कीटनाशक दवा का स्प्रे कर रहे थे। खेत में स्प्रे करने के दौरान पदम सिंह को अचानक चक्कर आ गए, जिसके कारण वह मौके पर ही गिर पड़े। पदम सिंह का खेत गांव के पास ही है, जिसके कारण जब पदम सिंह बेहोश होकर गिरे तो ग्रामीणों ने देख लिया और लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर परिजन पदम सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह में उपचार के लिए ले गए, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें हायर सेंटर...