बलिया, अप्रैल 19 -- रेवती। थाना क्षेत्र के अधिसिजुआ में गुरुवार की रात परवल के अपने खेत में सोए 18 वर्षीय आदित्य बिंद को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल के पिता रामआशीष बिंद की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने पूर्व प्रधान सुनील कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित के अनुसार, रात में परवल के खेत में सो रहा था। इसी बीच हमलावर आए तथा बिना कुछ बोले लाठी से मारने लगे। शोरगुल के बाद लोग मौके पर पहुंचे और रात में ही अस्पताल में उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...