बलरामपुर, अक्टूबर 12 -- गैसड़ी,संवाददाता। शनिवार की देर रात खेत में सियारों के झुंड से घिरे विशालकाय अजगर को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने आधे घंटे रेसक्यू के बाद अजगर को पकड़ा। परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के निकट अजगर की मौजूदगी से वे लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गैसड़ी थाना क्षेत्र के चयपुरवा ( रमईपुर)चौराहे पर लाखेरा के घर के पास एक खेत में रात करीब दस बजे जोर-जोर से किसी जानवर की आवाज सुनाई दे रही थी। इस पर ग्रामीण एकत्र होकर लाठी-डंडों से लैस खेत में पहुंचे। सामने अजगर के ऊपर सियारों के झुंड को देखकर वे लोग कदम खींच लिया। लाठी पटकने पर सियारों को झुंड भाग गया,लेकिन अजगर पड़ा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि सियार को निवाला बनाने के चक्कर म...