बदायूं, नवम्बर 1 -- खेत पर सिंचाई करने गए युवक की सांप के डसने से मौत से मौत हो गई। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान युवक खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के नवाबगंज बेटनी गांव का है। यहां के रहने वाले ओम शरण 22 वर्ष पुत्र मुकेश कुमार गुरुवार शाम को खेत पर सिंचाई करने के लिए गए थे। इसके बाद वह सुबह वापस नहीं लौटे। तब उनके छोटे भाई जितेंद्र ने खेत पर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। इसके बाद जितेंद्र ने अपने परिवार वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओम शरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।...