बागपत, फरवरी 7 -- खेकड़ा कस्बे में खेतों पर फसल की सिंचाई कर रहे बुजुर्ग दंपति सहित पांच लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान रतन सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार को वह खेतों में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्र चेतन और संजय सहित अन्य लोग भी खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के ही दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर बलकटी, बल्लम और डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सें...