पीलीभीत, मई 19 -- पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में खेत पर पानी लगा रहे किसान को बाघ ने निवाला बना लिया। बाघ किसान को काफी दूर तक घसीटकर ले गया। जब तक लोग ट्रैक्टर से मौके पर पहुंचे तब तक बाघ किसान को मार चुका था था। ग्रामीणों के शोरगुल पर बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। ग्रामीण शव को लेकर खेत पर आए और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पुलिस तो पहुंच गई लेकिन खुटार रेंज से कोई नहीं पहुंचा। घटना से परिजनों में कोहराम है तो वहीं वन विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की लापरवाही के चलते एक और किसान बाघ के हमले में जान गवां बैठा। रविवार शाम को चतीपुर गांव के निवासी राम प्रसाद हरिपुर किशनपुर नहर के किनारे गन्ने के खेत में स...