महाराजगंज, दिसम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरुआ में खेत की सिंचाई करने गए पिता-पुत्र के साथ कुछ लोगों ने रंजिश को लेकर मारपीट की। इस घटना में पिता-पुत्र समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि ग्राम लखिमा थरुआ निवासी अनिल पटेल अपने पिता वंश बहादुर पटेल के साथ खेत में सिंचाई करने गए थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंचे और रंजिश को लेकर दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव के दौरान अनिल पटेल को गंभीर चोटें आईं। अनिल की पत्नी नीलम पटेल भी मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव में उन्हें भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली इ...