औरैया, दिसम्बर 4 -- गेहूं की फसल में सिंचाई कर रहे एक किसान पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी पुत्तूलाल का वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सिंह रोज की तरह दोपहर में अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था। सिंचाई के दौरान खेत किनारे लगे पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता अचानक सक्रिय हो गया और देखते ही देखते दर्जनों मधुमक्खियां झुंड बनाकर धर्मेंद्र पर टूट पड़ीं। हमले के दौरान धर्मेंद्र दर्द से चीखने लगा। खेतों में काम कर रहे अन्य किसान उसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और लकड़ी-झाड़ियों की मदद से मधुमक्खियों के झुंड को भगाया। गंभीर रूप से जख्मी धर्मेंद्र को ग्रामीणों ने तत्काल औरैया जिला...