फिरोजाबाद, मई 14 -- थाना एका के गांव नगला किशन सिंह में दबंगों ने एक खेत में से सड़क निकालने का प्रयास किया। परिजनों के बाहर होने पर जब परिवार की एक महिला ने रोका तो उसे खेत से भगा दिया। दूसरे दिन घर में घुसकर हमला बोल दिया। तीन महिलाओं सहित दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। नगला किशन सिंह निवासी महेंद्र चंद्र एक रिश्तेदारी में गए थे। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही रजनेश, सामंत, सुधीर, सुशील एवं नीरज ने दबंगई दिखाते हुए खेत में जबरदस्ती रास्ता बनाना शुरू कर दिया। जब महेंद्र की भाभी श्रीदेवी को जानकारी मिली तो उन्होंने खेत में पहुंच कर सड़क डालने से रोका तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भगा दिया। आरोप है कि श्रीदेवी के टोकने से दबंग बुरा मान गए। दूसरे दिन सुबह भाभी श्रीदेवी, भाई राम...