संभल, जून 7 -- थाना नखासा क्षेत्र के गांव विशनपुर में शनिवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी सत्येंद्र सैनी पुत्र प्रेमपाल सैनी के रूप में हुई है। सत्येंद्र शुक्रवार रात अपनी बाइक से खेत पर पानी लगाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह जब परिजनों को उसकी चिंता हुई तो वे खेत पहुंचे, जहां सत्येंद्र का शव मिट्टी में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ असमोली कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की कमर पर घसीटने के निशान हैं और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के स्पष्ट चिन्ह पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत पर संदेह गहराता जा रहा है। शव को संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इंस्पेक्टर र...