बाराबंकी, नवम्बर 5 -- रामसनेहीघाट। स्थानीय नगर पंचायत स्थित बनी वार्ड में बुधवार की सुबह यूकेलिप्टस के पेड़ों के बीच खेत में एक 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देख कर राहगीर स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के गले में अंगौछा कसा हुआ था। जिससे देखने से साफ था कि युवक की हत्या की गई है। परिजन भी हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण ने देखा शव: बनी वार्ड निवासी पेशकार (36) पुत्र भूपति मंगलवार रात रोज की तरह भोजन करने के बाद अपने घर से कुछ दूरी पर बने छप्परनुमा बंगले मे सोने गए थे। बुधवार की सुबह गांव के शिवकुमार रावत जब अपने खेत पर पहुंचे तो उन्होंने खेत में पेशकार का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना वार्ड में दी तो भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में पर...