बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौकी गांव में शनिवार को ठंड लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार चौकी गांव निवासी शंकर यादव का करीब 35 वर्षीय पुत्र शुक्रवार की रात के करीब आठ बजे शौच के लिए खेत की ओर गया था लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार को किसानों ने गांव के समीप एक खेत में युवक की लाश की जानकारी दी। जब परिजन किसानों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान की। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि परिजन ठंड से युवक की मौत की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्...