हाथरस, अप्रैल 24 -- हाथरस। मुरसान क्षेत्र के एक गांव में दूसरे गांव के नशेड़ी ने खेत पर गई वृद्धा के साथ दुस्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वृद्धा द्वारा शोर मचाए जाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वृद्धा को डॉक्टरी परीक्षण के जिला अस्पताल भेजा। वहीं अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्धा बुधवार की सुबह गांव के बाहर खेत में शौच करने के लिए गई। वहां पर पहले से मौजूद खुटीपुरी जाटान निवासी 26 वर्षीय नशेड़ी अमित कुमार पुत्र रामबाबू ने वृद्धा को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वृद्धा ने शोर मचाया तो मौके पर लोग आ गए। लोगों ने नशेड़ी को दबोच लिया और...