बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- खेत में शौच करने के विवाद में मारपीट, एक घायल बिहारशरीफ। अस्थावां थाना क्षेत्र के माफी गांव में बुधवार को खेत में शौच करने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। एक ग्रामीण जख्मी हो गया। घायल रंजीत पासवान का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक एक खेत में शौच के लिए बैठा था। उसी दौरान कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि मामूली विवाद में मारपीट हुई। माहौल सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...