उन्नाव, नवम्बर 8 -- नवई। खेत गया किसान लोहे के कमरे का दरवाजा खोल रहा था, तभी उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गया। घरवाले उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घरवालों को यकीन नहीं आया। जिंदा होने की उम्मीद में उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां के डॉक्टर ने भी मौत होने की पुष्टि की। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भौली गांव के रहनेवाले 42 वर्षीय सुरेश पुत्र रामपाल गांव में ही खेत बटाई पर लेकर खेती करता था। पिता रामपाल ने बताया कि खेत में बने कमरे के लोहे के दरवाजे के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। शनिवार दोपहर सुरेश जब दरवाजा खोलने गया, तभी दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। उसे किसी तरह करंट से छुड़ाकर तत्काल निजी साधन से सीएचस...