रामपुर, नवम्बर 10 -- सड़क किनारे गन्ने के खेत में मिले युवक के शव के मामले में मृतक के पिता ने सौतेली बहन के तीन पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।आरोप है कि पूर्व में आरोपीगण मृतक की मां पर हमला कर चुके है जमीनी विवाद के चलते। विदित हो कि शनिवार को क्षेत्र के ग्राम रामनगर से बेगमाबाद जाने वाले रास्ते के किनारे गन्ने के खेत में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया था। शुरुआत में शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया था।जिसके बाद खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।खबर पाकर क्षेत्र ग्राम रामनगर निवासी कड़ेराम ने पुलिस से संपर्क किया और मृतक की पहचान अपने बड़े पुत्र 30 वर्षीय सूरज के रूप में की। परिजन शव को लेने के लिए पीएम हाउस चले गए। रविवार ...