बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय एसीजे (जेडी) के आदेश के बाद खेत में लगे पौधों को चोरी से काटने और विरोध करने पर किसानों के साथ हुई मारपीट के मामले में दातागंज कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दातागंज कोतवाली के कमा गांव के रहने वाले अवनेश पुत्र अभिलाख ने न्यायालय दातागंज में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कमा परगना सलेमपुर तहसील दातागंज स्थित भूमि का स्वामी और कब्जेदार है। खेत में हाईब्रिड यूके लिपिटस के पौधे लगाए थे। 24 अप्रैल 2025 की रात को कल्लू पुत्र रामवक्श, रामदयाल पुत्र कल्लू, साधू पुत्र रामप्रसाद और हरिओम पुत्र साधू ने चोरी से इन पौधों को काट लिया। अगले दिन कटे हुए पौधे उनके घरों में देखे जाने पर उलाहना दिया गया, तो चारों आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट करने का प्रयास किया।आरोप है कि हरिओम...