संभल, जून 24 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह की निवासी सावित्री पत्नी फगनी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उनके खेत में लगे यूकेलिप्टस के 7 पेड़ों को अवैध रूप से काटने का आरोप लगाया है। महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार सहित गाजियाबाद में मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं और पांच दिन पहले ही गांव लौटी हैं। जब उन्होंने खेत पर जाकर देखा, तो यूकेलिप्टस के कई पेड़ कटे हुए मिले। जब सावित्री ने इस संबंध में गांव के ही एक व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की। पीड़िता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...