फतेहपुर, नवम्बर 1 -- छिवलहा। हथगाम थाना के मखदूमपुर गांव में शनिवार सुबह लापरवाही से हादसा हो गया। अन्ना से रखवाली के लिये खेत के चारों तरफ बांधे गए तार में दौड़ रहे करंट से पड़ोसी किसान की जान चली गई। उसको बचाने पहुंचे भाई घायल हो गए। जिसमें से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मखदूमपुर निवासी नीरज कुमार ने बताया कि पिता सुरेशचंद्र सुबह करीब नौ बजे घर से खेतों की ओर जा रहे थे। घर के पीछे ही कामता के प्रसाद के खेत में अन्ना पशुओं से रखवाली के लिये किराये पर खेत को लिये शिवशंकर यादव ने तार बंधवा रखा है। उसमें करंट प्रवाहित होता है। पिता सुरेशचंद्र उन्हीं तारों की चपेट में आ गए। उनको करंट लगता देख बचाने के लिये चाचा दुर्गेश कुमार पहुंच गए। पिता को तो तारों से खींच कर अलग कर दिया लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गए। जब तक...