बदायूं, अगस्त 7 -- उसावां, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रते नगला गांव में खेत की तारकशी में छोड़े गए करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। बुधवार तड़के खेत पर पहुंचे किसान का हाथ पड़ोसी खेत में खींची गई लोहे की तारों से छू गया। इन तारों में हाईटेंशन लाइन से जानबूझकर करंट दौड़ाया गया था। किसान के साथ ही एक सियार की भी करंट से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने खेत मालिक और एक दूसरे खेत के बटाईदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, रते नगला निवासी सोहन पाल यादव 45 वर्ष पुत्र बाबूराम, रोज की तरह बुधवार सुबह करीब पांच बजे अपने खेत पर रखवाली के लिए निकले थे। खेत पर पहुंचते ही उनका हाथ पड़ोसी के खेत में बिछी तारकशी से छू गया और वे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने उन्हें तड़पते देखा तो बमुश्क...