हरदोई, मई 6 -- बेनीगंज। परगही मोड़ के पास घायल मिले हिरण की इलाज के दौरान कोथावां पशु चिकित्सालय में मौत हो गई। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर वन विभाग टीम को सौंप दिया। कछौना वन रेंज क्षेत्र के कोथावां सेक्शन में परगही मोड़ के पास खेत किनारे लगे आरी वाले तार से घायल हिरण सड़क के किनारे पड़ा था। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग टीम को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मी उसे कोथावां पशु चिकित्सालय ले गए। वहां गंभीर घायल हिरण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वन विभाग टीम ने उसके शव का पीएम कराकर वन रेंज कछौना में अंतिम संस्कार कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...