बहराइच, अगस्त 14 -- कैसरगंज/ बहराइच, संवाददाता। एक गांव में बुधवार शाम खेत से घर आ रहा अधेड़ एक किसान के खेत में लगी कटीले तार में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गया। अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक घर नहीं आए तो अधेड़ के परिजन तलाश में निकले। गन्ने के खेत में लाश मिलने पर हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कैसरगंज थाने के गोडहिया नं. तीन के मजरे मल्लाहनपुरवा में बुधवार शाम लगभग सात बजे इसी गांव निवासी अमेरिका प्रसाद पुत्र बुद्धू खेत गए थे। खेत से घर आते समय गांव के ही एक किसान ने अपने खेत में मेड़ पर लगाई गई तार की फेंसिंग में बिजली का करंट प्रवाहित कर रखा था। अमेरिका प्रसाद उसी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके प...