भभुआ, अगस्त 1 -- फसल की रखवाली करने में मकरीखोह के किसान की नींद हो जा रही हराम बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भी उठी थी यह समस्या (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मकरीखोह मौजा के खेत में लगी फसल को नीलगायों का झुंड नष्ट कर रहा है, जिससे किसान त्रस्त हैं। किसान बाला पाल, गुड्डू सिंह, दीपक चौरसिया, कामेश्वर राम, रामबचन कानू ने बताया कि नीलगायों के उत्पात से अब खेती करनी की इच्छा नहीं हो रही है। फसल की रखवाली करने के चक्कर में भोजन करना और सोना मुश्किल हो गया है। झपकी लगते ही नीलगायों का झुंड खेत में घुसकर फसल को खाकर व रौंदकर नष्ट कर दे रहे हैं। इस समस्या को प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक में बाला पाल ने उठाया था। वनपाल मानवी कुमारी ने जवाब देते हुए बताया था कि नीलगायों से फसल के नुकसान होने पर मुआवजा देने का...