अयोध्या, जून 30 -- शुजागंज। शुजागंज चौकी अंतर्गत फगौली ठकुरान गांव के निकट गन्ना के खेत में लगी आग को बुझाने में किसान की जलकर मौत हो गई। दशरथमऊ गांव निवासी राजा राम 58 वर्ष अपने खेत में गन्ने की पत्ती को जला रहे थे कि आग की लपटों ने पड़ोसी के गन्ने को अपने आगोश में ले लिया जिसे बुझाने में मृतक भी आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह जलने के कारण उसकी मौत हो गई। किसान की मृत्यु से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। इस सम्बन्ध में रूदौली कोतवाल संजय मौर्य ने बताया शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...