हरदोई, मई 9 -- अतरौली। ग्राम जाजूपुर में शुक्रवार की दोपहर खेतों में जलाई गई पराली से जंगल में आग लग गई। इससे दो हजार यूकेलिप्टस के पेड़ जल गए। कुछ लोगों ने खेत में पड़ी पराली में आग लगा दी, जिससे 200 मीटर दूर स्थित साहबान के तीन बीघा खेत में खड़ी यूकेलिप्टस, रफीक की चार बीघा, बशीर की छह बीघा, मुर्तजा की चार बीघा, अली रजा की दो बीघा में खड़ी दो हजार यूकेलिप्टस जलकर राख हो गई। ग्रामीण राजेश, शोभित, शकील, जमाल, अनीस, छोटक्के, रहीशा , नाजिमा ने मिट्टी व पेड़ों की छाल से आग बुझाने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...