रामपुर, मई 25 -- खेत की सिंचाई के लिए लगाई मोटर का स्टार्टर चोरी हो गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव पिपलिया महतो निवासी किसान नरेंद्र सिंह कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। बताया कि उसने अपने खेत की सिंचाई के लिए मोटर लगा रखी है। इस मोटर को चलाने के लिए एक स्टार्टर भी लगा हुआ है। बीते बुधवार की रात चोर उसके खेत से वही स्टार्टर खोलकर ले गए। सुबह जब उसने खेत से स्टार्टर गायब देखा तो उसे चोरी का अंदाजा हुआ। किसान ने स्टार्टर की कीमत बीस हजार से भी अधिक बताई है। इस पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। तहरीर आने पर जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...