बिजनौर, जनवरी 30 -- थाना मंडावर क्षेत्र के गांव शेखुपुरा में खेत में लगाए वन विभाग के पिंजरे में बुधवार रात गुलदार का शावक फंस गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शावक को साथ ले गई। क्षेत्र के गांव शेखुपुरा निवासी राजेन्द्र पुत्र संतराम के खेत में दो दिन पूर्व एक गोवंश को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। ग्रामीणों में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की थी। बुधवार रात पिंजरे में गुलदार का शावक फंस गया। जब खेत मालिक और गांव के कुछ लोग गुरुवार सुबह वहां गए तो पिंजरे में गुलदार का शावक था और दो गुलदार पिंजरे के पास बैठे हुए थे। शोर मचाया तो दोनों गुलदार भाग गए। वन विभाग के दरोगा रुचित चौधरी अपनी टीम के मोहित कुमार, अजिम, ताजिम, चंद्रमोहन के साथ वहां पहुंचे और गुलदार के शावक को साथ ले गये। वन विभाग दरोगा ...