बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। सहसवान क्षेत्र के रेलई माधोपुर गांव के रहने वाले बेनीराम ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उनके खेत में लगाए गए पक्के ठिये उखाड़ दिए गए। मामला 22/23 नवंबर 2025 की रात का है। उन्होंने बताया कि उनके खेत में ठिये कुवरपाल, धर्मपाल, धर्मजीत, सोहनलाल और मोर सिंह पुत्रगण पोपी व नेकराम, हिमाचल पुत्रगण मलखान निवासी ग्राम रेलई माधोपुर ने रात में उखाड़कर फेंक दिए।बेनीराम ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपियों से पक्के ठिये उखाड़ने के संबंध में पूछताछ की, गालीगलौच करने लगे और झगड़े के लिए आमादा हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...