संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। पौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुठही कला के सीवान में स्थित खेत में रोपी गई धान की फसल के ऊपर मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत शनिचरा के ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य कराकर फसल को नुकसान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में शनिचरा बाजार निवासी पीड़ित किसान रामअजोर कसौधन ने खंड विकास अधिकारी पौली को दिए गए शिकायतीपत्र में बताया है कि उसका खेत ग्राम पंचायत मुठही कला में अराजी नम्बर 418 स्थित है जिसमें उसके द्वारा धान की फसल की रोपाई की गई है। ग्राम पंचायत शनिचरा बाजार के प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत मुठही कला के सीवान में स्थित उसके खेत में मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य कराते हुए 2 मीटर चौड़ा और 95 मीटर लंबा मिट्टी डालकर कार्य करा दिया गया और उक्त क्षेत्रफल में खड़ी उसके खेत मे...