कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव में रविवार देर शाम एक किसान के पुआल में लगाई गई आग से भारी नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने थाने जाकर गांव के ही दो दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जलालपुर शाना गांव निवासी साहिल कुमार पेशे से किसान हैं। उसने बताया कि अपने खेत में करीब 15 बीघे का पुआल इकट्ठा कर रखा था। रविवार को वह अपने परिवार के साथ एक निमंत्रण समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने मौके का फायदा उठाते हुए पुआल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा पुआल राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित किसान मौके पर पहुंचा और नुकसान देख...