मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर थाना के झपहां शिवराहा गांव में श्यामबाबू राय के खेत में काटकर रखे गए 10 कट्ठा गेंहू में आग लगा दी गई। इसमें पूरा गेंहू का बोझा जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार देर रात मुसहरी टोला के पास की है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर श्यामबाबू खेत पर पहुंचे, जहां पूरा गेंहू राख हो गया था। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर अहियापुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बची हुई आग पर काबू पाया। पूछताछ में श्यामबाबू ने स्थानीय लोगों पर शक जताया है। आरोप लगाया कि पूर्व में उस खेत में सब्जी की फसल लगाई थी, जिसे आरोपित की बकरी खा गई थी। विरोध करने पर आरोपित ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की थी। श्यामबाबू ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह मशीन से खेत का गेंहू कटवाया था। शुक्रवार को दौनी होनी ...