बहराइच, जून 23 -- बाहर खड़ी थी बाइक, सूचना पर पहुंची पुलिस, शव की नही हुई पहचान फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया शव बहराइच, संवाददाता। खेत की रखवाली को बनाए गए मड़हा में पड़ी चारपाई पर सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला है। बाहर एक बाइक खड़ी थी। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान न होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर मार्च्युरी में रखवाया गया है। मोतीपुर थाने के पृथ्वीपुरवा गांव निवासी कपिल पुत्र विश्राम यादव सोमवार सुबह अपने खेत में घूमने गया था। कपिल के खेत में बने छप्पर में एक युवक का शव चारपाई पर पड़ा था। थोड़ी दूरी पर एक बाइक खड़ी थी। कपिल ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मोतीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान के प्रयास किए। पहचान न होने पर फोटो व वीडियोग्र...