बागपत, नवम्बर 10 -- छपरौली कस्बे की तिलवाडा पट्टी में एक खेत से मिले दुर्लभ पुरावशेष बड़ी उपलब्धि की ओर इशारा कर रहे हैं। इतिहासकार डॉ अमित राय जैन ने मौक़े पर जाकर प्रारम्भिक सर्वेक्षण किया। उन्होंने दावा किया कि यहां एक मानव बस्ती रही और यहां से मिला ओसीपी सभ्यता का कुआँ हैं जो करीब 4500 साल पुराना हैं। इस महत्वपूर्ण साक्ष्य की रिपोर्ट बनाकर आजकल में ही एएसआई के महानिदेशक से मिलकर यहां उत्खनन कार्य कराये जाने की मांग करेंगे। दरअसल, गत मंगलवार को कस्बा निवासी किसान दुरजा के खेत से मिट्टी उठान के दौरान कुछ ईंटें, मृदभांड मिले थे। इसके बाद गुरुवार की दोपहर बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मेरठ सर्किल की एक टीम ने मौक़े पर पहुंचकर खेत से पुरावशेष प्राप्त हुए थे। रविवार को शहजाद राय शोध संस्थान के निदेशक व इतिहासकार डॉ अमित राय जैन मौक़े पर पहुं...