फिरोजाबाद, जुलाई 25 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव इशहाकपुर में खेत में मेड़ डालने का विरोध करने पर किसान के परिजनों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट की घटना में युवक घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी इशहाकपुर थाना नगला खंगर ने थाना नगला खंगर पुलिस को बताया कि उसकी इशहाकपुर गांव में भूमि है। पीड़ित का आरोप है कि उसके ही परिवार के शैलेश कुमार उर्फ लाले, चन्द्रपाल पुत्र प्रमोद कुमार, नरेन्द्र पुत्र प्रमोद जबरन खेत में मेड़ डाल रहे थे। जब पीड़ित ने अपने परिजनों को मना किया तो उपरोक्त लोगों ने गाली गलोज शुरू कर दी। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो तीनों ने युवक पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...