उन्नाव, नवम्बर 8 -- चकलवंशी। खेत में फसल रखवाली को गए युवक पर हमलाकर मवेशियों ने उसकी जान ले ली। सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो पिता खोजते हुए खेत पहुंचे, जहां बेटा मृत मिला। माखी थानाक्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय रिंकू राजपूत पुत्र अमृत लाल राजपूत गुरुवार रात फसल की रखवाली के लिए खेत गया था, जहां उस पर आवारा मवेशियों ने हमला कर दिया। मवेशियों के हमले से घायल युवक खेत में ही पड़ा रहा। सुबह घर नहीं पहुंचा तो पिता खोजते हुए खेत पहुंचे, जहां बेटा मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद परिजनों ने परियर घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई अंकुल व नितेश हैं। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने मवेशियों के हमले में मौत की तहरीर...