रुडकी, मई 9 -- अपने खेत की मेढ़ काटने का विरोध करने पर एक पक्ष के कुछ लोगों ने पिता और पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शुक्रवार को सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुल्तानपुर निवासी सईद अहमद ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार मई को रात को वह एक शादी में गए हुए थे। शादी से लौटते वक्त उन्होंने टिक्कमपुर गांव में स्थित अपने खेत की मेढ़ को काटते हुए कुछ लोगों को देखा। सईद ने अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध किया। इसके बाद सभी लोग उनके साथ गाली गलौज करने लगे। लगातार विरोध करने पर सभी ने मिलकर उनके साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उनकी जान बचाई। मारपीट में सईद और उसका पुत्र गंभीर घायल हो गए। चौकी प्रभारी वीरेन्द्र नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर इमरा...