गोरखपुर, मई 4 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फरदहनी गांव खेत में मेड़ बांधने को लेकर पिता-पुत्र ने दरवाजे पर चढ़कर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित हब्बे की तहरीर पुलिस अनिल व हरिश्चन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया। फरदहनी गांव के हब्बे ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे को खेत में मेड़ बांधने को मेरे भाई हरिश्चंद्र व भतीजे अनिल दरवाजे पर चढ़कर गाली दे रहे थे। गाली देने से मना किया तो मुझे और मेरे बेटे जयहिंद को लाठी-डंडे से मारने लगे। इससे हम दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। वे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...