गोरखपुर, जुलाई 4 -- हरपुर बुदहट। थाना क्षेत्र के कुरसा गांव में खेत में मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर चार-चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुरसा गांव निवासी सुजीत कुमार गुरुवार सुबह करीब सात बजे अपने खेत में मेड़ बांध रहे थे। आरोप है कि पड़ोसी राजन की पत्नी लीलावती देवी, रामभरत, उसका भाई विपिन व राजन की बेटी नीतू गाली-गलौज करने लगे। विरोध जताने पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची मां आशा देवी और पिता शिवबचन को भी पीट दिए। दूसरे पक्ष लीलावती देवी का कहना है कि खेत में मेड़ बांधने का विरोध किया तो सुजीत, सुनील, राम मूरत व शिवचरन ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। बीच बचाव करने पहुंचे बेटे राम भरत व विपिन और बेटी नीतू को भी प...