गंगापार, जून 4 -- खेत में मेड़ बांधने को लेकर विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गये और जमकर मारपीट हुई। बहरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठारी गांव निवासी सुरेश कुमार अपने खेत में मेड़ बांध रहा था तभी पडोस के ही कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, रंजीत व गीता आये और मेड़ बांधने का विरोध करने लगे। आरोप है कि सुरेश को गालियां देने लगे। गाली का विरोध करने पर उक्त लोगों ने मिलकर सुरेश को जमकर पीट दिया जिसकी लिखित तहरीर सुरेश ने बहरिया थाने में दिया। बहरिया पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...