बांका, जुलाई 22 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में रविवार की रात में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी थाना में पदस्थापित चौकीदार सुबोध पासवान के परिवार के सदस्य हैं। घायल प्रिंस राज ने बताया कि वह अपने खेत की मेड़ दिलवा रहे थे कि गांव के ही विभाष पासवान, अनुज कुमार, विलास पासवान अपने परिजनों के साथ लाठी डंडे के साथ वहां पहुंचे तथा उनकी जमीन को अपनी जमीन कहते हुए मेड़ देने का विरोध करने लगे तथा उन लोगों को गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, घटना की सूचना मिलने पर उनके मां बिंदु देवी तथा बहनें साक्षी कुमारी, ब्यूटी कुमारी तथा रिमझिम कुमारी वहां पहुंची तो उन्हें भी पीट कर बुरी तरह...