संतकबीरनगर, जून 27 -- धर्मसिंहवा, संतकबीरनगर हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा क्षेत्र के सेवाइचपार वार्ड में खेत में मेंड़ बांधने को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को फावड़ा से मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के सेवाइचपार में दूधनाथ और श्री राम दो सगे भाइयों में गुरुवार की सुबह खेत में मेंड़ बांधने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई श्री राम और उनके परिवार के लोगों ने छोटे भाई दूधनाथ को फावड़े से मारकर घायल कर दिए। फावड़ा दूधनाथ के पीठ में लगने ज्यादा घाव हो गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची धर्मसिंहवा पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर द...