फरीदाबाद, जून 2 -- पलवल,संवाददाता। हसनपुर थाना के खांबी गांव में खेत में खड़ी मूंग की फसल को बर्बाद करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार, खांबी गांव निवासी शिवकुमार व राजेश शर्मा ने दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने खांबी गांव में ही 12 कनाल 15 मरले जमीन पंकज व गोविंद से खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद उक्त जमीन पर उनका कब्जा है, जिसपर उन्होंने मूंग की फसल बोई हुई थी। खेत में मूंग की फसल अच्छी थी, लेकिन गांव के ही निवासी गिर्राज, उसकी पत्नी ओमश्री व एक अन्य लडक़ी जिसका नाम नहीं जानते ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी मूंग की फसल को जोत दिया। उन्हें जब फसल जोतने के बारे में जानकारी मिली तो ...