फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- कायमगंज, संवाददाता लालपुर पट्टी मार्ग किनारे खेत में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयों के डिब्बे मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी है। बुधवार को नगर से सटे लालपुर पट्टी गांव को जाने वाले मार्ग के किनारे खेत में भारी मात्रा में दवाइयों के डिब्बे फेंके मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पहले दवाइयों के पैकेट देखे तो अवाक रह गए और कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जांच में पाया गया कि पैकेटों में आयरन और फॉलिक एसिड की गोलियां भरी थीं, जिन पर उत्तर प्रदेश अंकित था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि दवाइयां सरकारी हैं। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लगभग 25 से 30 डिब्बे बरामद हुए, जिनमें प्रत...