सहारनपुर, नवम्बर 3 -- घर से काम पर बाहर गए फोटो ग्राफरी का कार्य करने वाले युवक आकाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग आया है। हालांकि परिजन अभी भी हत्या मान रहे हैं। जबकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कि आकाश ने किन कारणो के चलते उसकी मौत हुई। शनिवार देर शाम घर से काम जाने की बात कहकर गए मोहल्ला सराए मालियान निवासी आकाश का शव सोमवार को उसके ही खेत में अमरुद के पेड़ के सहारे खड़ा हुआ मिला था। आकाश के गले में रस्सी के गहरे निशान थे। जिसके चलते आकाश के पिता दिनेश कुमार ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी थी। सोमवार को आकाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हैंगिंग आया है। हालांकि रविवार को पुलिस ने उसकी मौत का कारण आत्महत्या का संदेह जताया था। लेकिन परिजन आत्महत्या मानने को तैयार नहीं...