अमरोहा, जून 7 -- शुक्रवार को सीओ की मौजूदगी में खेत में मिले पशु अवशेषों को पशुपालन विभाग ने सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। जांच के बाद साफ होगा कि अवशेष किस पशु के हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव मुंडा खादर में एक खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी। गुस्साए संगठन पदाधिकारियों ने इसके विरोध में थाने पर धरना दिया था। सीओ स्तर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर शांत हुए थे। वहीं मामले में देर रात गांव के चौकीदार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। सीओ की मौजूदगी में पशु चिकित्सक ने पशु अवशेषों को सील कर जांच के लिए मथुरा स्थित फोरेंसिक लैब भेजा। जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि अवशेष किस पशु के हैं। सीओ श...