नई दिल्ली, मई 10 -- पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन थाना क्षेत्र के भटिनिया ग्राम के श्मशान के एक कब्र को खोद कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने एक किशोरी के अधजली हड्डियों को निकाला और जब्त कर लिया। उसकी हॉरर किलिंग की आशंका जतायी जा रही है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के अनुसार बरामद हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के इस ऐक्शन से इलाके में सनसनी फैल गयी है। विगत 29 अप्रैल को मक्के के खेत से भटिनिया ग्राम के रामविलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप के शव को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। शव फूला हुआ था और उससे काफी दुर्गंध आ रही थी। रामविलास प्रसाद ने पुलिस को दिये आवेदन में गांव के ही गुड्डू साह व उनके आधा दर्जन को संदीप की हत्या में आरोपित कर गुड्डू साह की बेटी के साथ संदीप का मधुर संबंध बताया था। और दोनों के बी...