बस्ती, नवम्बर 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के तुरकौलिया बरगाह के हुसेमऊ गांव में एक घर के पीछे स्थित खेत में तीन बजे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में पेट के बल में पड़ी महिला की लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी, जिससे चेहरा भी पहचान में नहीं आ पा रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी श्यामकांत, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह और एसओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार शव चार-पांच दिन पुराना लग रहा है। एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया गया है। शिनाख्त बाद ही घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी सामने आ सकेगी। हुसेमऊ गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी जब खेत में धान काटने गए तो उनकी नजर खेत में पड़ी महिला के लाश पर पड़ी। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों क...